Trending News: हाल ही में 14 साल के एक बच्चे की बिहार के मुजफ्फरपुर में उस समय लॉटरी लगी, जब उसने अपने एटीएम से 500 रुपए निकाले। इसके बाद जब उसने अपना बैलेंस चेक किया, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मुजफ्फरपुर जिले का सैफ अली 500 रुपए निकालने के लिए साइबर कैफे पहुंचा था। सैफ अली ने जब कैफे वाले से अपने अकाउंट में बैलेंस चेक कराया, तो दोनों के होश उड़ गए। थोड़ी देर बाद कैफे वाले ने फिर से अली के अकाउंट को चेक किया। फिर चौकाने वाली रकम नज़र आई। एक बार फिर कैफे वाला और सैफ अली को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
अकाउंट में करोडों रुपए-
एनडीटीवी के मुताबिक, इसके बाद सैफ अली दौड़ा-दौड़ा अपनी मां के पास गया और सारी बात बताई। दरअसल जब 9 क्लास के इस बच्चे ने अकाउंट बैलेंस चेक करवाया, तो उसमें 87 करोड़ 65 लाख रुपए का बैलेंस नजर आया। वहीं जब इस लड़के ने यह बात अपनी मां को बताई, तो उसकी मां ने गांव के एक लड़के को उसके बारे में बताया।
कस्टमर सर्विस स्टेटमेंट-
इधर सेफ बैंक स्टेटमेंट के लिए कस्टमर सर्विस स्टेटमेंट के लिए गया, तो पता चला कि उसके अकाउंट में मौजूद कथित बैलेंस वापस हो चुका है और उसके अकाउंट में सिर्फ 532 रुपए रुपए बचे हैं। वही बैंक ने उसका खाता भी फ्रीज कर दिया है। यह पूरा मामला 5 घंटे के अंदर का है। इस मामले में पर उसकी मां ने कोई शिकायत नहीं, कि नहीं की है।
ये भी पढ़ें- क्या बीजेपी सांसद को धक्का देने के आरोप में होगी राहुल गांधी को जेल? जानें क्या कहते हैं नियम
अकाउंट में इतनी बड़ी रकम आई कैसे?
वहीं सैफ के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम किसने, कब भेजी और यह रकम वापस कहां गई, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया। अब सवाल यह उठ रहा है की छात्र के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम आई कैसे। साइबर डीएसपी सीमा देवी का कहना है, कि हो सकता है, कि बच्चे के अकाउंट का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया गया हो। जिससे यह रकम उसके अकाउंट में आई हो, लेकिन सैफ और उसकी मां ने इस रकम को लेकर साइबर पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं करवाया है।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत? जो संसद के बाहर हंगामे में हुए घायल…