Viral Video: हमेशा चीटियों को मेहनती, टीमवर्क और समस्या का समाधान करने के लिए कुशल माना जाता है। यह अक्स लोगों को अपने अनोखे काम से हैरान कर देती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो एक बार फिर से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में पानी पार करने के लिए चीटियों की पुल बनाने की अनोखी क्षमता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने लोगों को हैरान करके रख दिया है। एक्स पर नेचर इस अमेजिंग नाम के इस अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है।
चीटियों की चतुराई(Viral Video)-
जिसमें चीटियों की चतुराई का एक अद्भुत नमूना देखने को मिल रहा है। चीटियों की लंबी कतार पानी के ऊपर एक जीता जागता पुल बनाते हुए नजर आ रही है। जिससे चीटियां एक किनारे से दूसरे किनारे तक जा सकती हैं। इस वीडियो में टीमवर्क और सटीकता इन चीटियों के कॉर्डिनेशन को उजागर करती है। जिन्हें अक्सर प्रकृति के छोटे इंजीनियर के रूप में जाना जाता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट-
इस वीडियो को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसने सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच काफी प्रशंसा और उत्सुकता पैदा कर दी है। वहीं असाधारण क्षमताओं और एक साथ मिलकर काम करने की इस क्षमता को देखकर बहुत से लोग हैरान रह गए हैं। इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किए हैं। जिसमें यूजर्स ने इस पर हैरानी जताई है। एक यूज़र ने कहा, कि चीटियां असल में टीमवर्क और रणनीति के लिए जानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री ने दिखाई टीटीई को धौंस, कहा मैं डीआरएम..
वहीं दूसरे यूजर का कहना है, कि यह किसी भी इंजीनियरिंग चमत्कार से बेहतर है, जो इंसान बने सकता है। इस बीच एक अन्य यूज़र ने कहा, कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, कि वह एक साथ कितनी अच्छी तरह से कम कर रहे हैं। एक अन्य यूज़र ने कहा, कि इमेजिंग करो, कि अगर हम इंसान इस तरह सहयोग कर सकें, जबकि एख ने मजाक में कहा चीटियों के पास शायद ओलंपिक का अपना वर्ज़न होगा।
ये भी पढ़ें- AAP, Congress और BJP के पार्षदों के बीच क्यों हुई हाथापाई? वीडियो हो रहा वायरल