Viral Video: चाहे आपके पास रिजर्वेशन हो या नहीं ट्रेन में यात्रा के दौरान इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। अक्सर अपनी ही सीट के लिए आपको जग्दोजहत करनी पड़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कुछ लोग बिना रिजर्वेशन के ही सफर करते हैं और रिजर्वेशन वाले कोच में घुस जाते हैं। जिससे उन यात्रियों को परेशानी होने लगती है, जिनके पास सही टिकट है। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति को बिना टिकट के पकड़े जाने के बावजूद अपनी धौंस दिखाते हुए देखा जा सकता है। रंगबाज किस्म के लोग न सिर्फ टिकट चेकिंग का मजाक उड़ाते हैं। बल्कि दूसरों को भी परेशान करते हैं।
बैठने के लिए सीट की मांग(Viral Video)-
इस वीडियो में एक यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहा है और जब TTE ने उसे देखा है, तो वह बिना टिकट वाला यात्री उससे बैठने के लिए सीट की मांग करता है। इसके बाद टीटीई उससे टिकट मंगता है। जिस पर वह यात्री कहता है, कि उसके पास टिकट नहीं है, यह सुनकर टीटीई भड़क जाता है और उससे कहता है, कि जब टिकट ही नहीं है, तो फिर यहां बैठने की कोशिश क्यों कर रहे हो।
टीटीई का गुस्सा-
इस पर बिना टिकट वाला यात्री कहता है, कि “मैं डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) का भतीजा हूं, रुकिए मैं बात करता हूं, फिर टीटीई उसे जवाब देते हुए कहता है, कि हाथ कैसे लग रहे हो, दूर चलो” यात्री कहता है, कि हम बक्सर तक जाएंगे, पेनल्टी तुम्हारी कितनी हुई है, लो बात करो। यह सुनकर टीटी का गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाता है और वह यात्री से और सख्ती से पेश आने लगता है। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बच्चों की तरह रो-रो कर कूड़ा मांगता है ये कूड़ादान, अनोखे डस्टबिन का..
बिना रिजर्वेशन के यात्रा-
जिसके कैप्शन में लिखा है, कि कलेश बिना रिजर्वेशन के बिहार के समस्तीपुर में यात्रा कर रहे यात्री और टीटी के बीच में। अब तक इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 2.7 हज़ार लोग इसे लाइक दे चुके हैं। वीडियो देखकर यूज़र्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है, कि ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। एक अन्य का कहना है, कि बिना टिकट और सेकंड एसी में। एक यूज़र ने कहा, गजब का कॉन्फिडेंस है यार भाई के पास।
ये भी पढ़ें- अब ड्रोन में बैठकर उड़ पाएंगे आप, 12वीं के छात्र ने किया ये कमाल, देखें वीडियो