Honda Activa E: भारत की सड़कों पर जल्द ही होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ता नजर आएगा। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में होंडा ने अपने बेहद चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक्टिवा ई को 1,17,000 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह कदम भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में होंडा की महत्वपूर्ण एंट्री को दर्शाता है।
पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स(Honda Activa E)-
एक्टिवा ई में 6 किलोवाट (8 बीएचपी) का पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर लगा है, जो 22nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें दो 1.5 किलोवाट आवर की स्वैपेबल बैटरी पैक लगी हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 102 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती हैं।
टेक्नोलॉजी के मामले में एक्टिवा ई काफी एडवांस है। इसमें मॉडर्न टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। इससे राइडर्स म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल और एसएमएस अलर्ट देख सकते हैं और नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तीन राइडिंग मोड की सुविधा(Honda Activa E)-
स्कूटर में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और ईकॉन। ईकॉन मोड में बैटरी की रेंज को ऑप्टिमाइज किया गया है, जबकि स्पोर्ट मोड में ज्यादा पावर मिलती है, जो एक एनर्जेटिक राइड का अनुभव देती है।
स्वैपेबल बैटरी और चार्जिंग नेटवर्क-
एक्टिवा ई की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी है। होंडा ने इस फीचर को सपोर्ट करने के लिए एक विस्तृत चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क बनाने की योजना बनाई है। बेंगलुरु में पहले से ही 85 से ज्यादा बैटरी स्वैपिंग स्टेशन मौजूद हैं, जो शहर में हर 5 किलोमीटर के दायरे में एक स्टेशन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं। होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HEID) जल्द ही इस नेटवर्क को दिल्ली और मुंबई तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें- TVS ने पेश किया दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर Jupiter 125 CNG, यहां जानें इसकी खासियत
मैन्युफैक्चरिंग और डिलीवरी-
स्कूटर का निर्माण होंडा के कर्नाटक स्थित प्लांट में किया जा रहा है, जो बेंगलुरु के पास है। यह अत्याधुनिक प्लांट घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात की जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम है। बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है, और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
मार्केट में कॉम्प्टीशन-
एक्टिवा ई को टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, एथर 450एक्स, ओला एस1 प्रो जैसे स्थापित प्रतिद्वंदियों से टक्कर लेनी होगी। अपनी अत्याधुनिक तकनीक और मजबूत सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, होंडा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने का लक्ष्य रखता है।
ये भी पढ़ें- Uber फोन की कंपनी और बैटरी के आधार पर एक ही डेस्टिनेशन के लिए लेता है अलग किराया? शख्स ने किया चौकाने..
