बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सनी देओल ने तीन दशकों से ज्यादा समय से अपने अभिनय और जोशीले डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। 67 साल की उम्र में भी वह जिस ऊर्जा और फिटनेस के साथ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। लेकिन हाल ही में सनी देओल ने अपने बचपन से जुड़ा एक बेहद भावुक और निजी पहलू दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने बताया कि वह बचपन में डिस्लेक्सिया (Dyslexia) नामक बीमारी से जूझे हैं।
पढ़ाई में दिक्कत
सनी देओल ने Zoom के साथ एक बातचीत में खुलासा किया कि डिस्लेक्सिया के कारण उन्हें बचपन में पढ़ाई में काफी दिक्कत होती थी। उन्होंने कहा,
“अगर आप पढ़ाई में अच्छे नहीं होते थे, तो लोग आपको बेवकूफ समझते थे। मैं पढ़ नहीं पाता था और इसके लिए मुझे मार भी पड़ती थी।”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई हुनर होता है। खुद सनी देओल को स्पोर्ट्स में गहरी दिलचस्पी थी।
“मैं स्कूल के हर खेल की टीम का हिस्सा होता था। कोई ऐसा खेल नहीं था, जिसमें मैं शामिल न रहा हूं।”
आज भी है पढ़ने में परेशानी
डिस्लेक्सिया का असर अब भी सनी देओल की जिंदगी में मौजूद है। उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें टैलीप्रॉम्प्टर से पढ़ने में परेशानी होती है।
“मेरा IQ काफी हाई है, लेकिन पढ़ने में दिक्कत होती है। आज भी स्क्रिप्ट या टैलीप्रॉम्प्टर पढ़ते समय कठिनाई होती है।”
बॉर्डर 2 और रामायण में निभाएंगे अहम भूमिकाएं
2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ की बंपर सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, और इस बार भी दमदार किरदारों के साथ।
1. बॉर्डर 2
- इस फिल्म में सनी के साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन नजर आएंगे।
- फिल्म 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
- यह भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक भावनात्मक और देशभक्ति से भरी कहानी होगी।
2. रामायण (नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित)
- इस फिल्म में हनुमान जी की भूमिका निभा रहे हैं।
- फिल्म दो भागों में बनेगी।
- इसमें रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगे।