पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त सरदारजी 3 का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस बार दिलजीत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी दो एक्ट्रेसेस—नीरू बाजवा और पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया आमिर।
दिलजीत ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,
“सरदार जी 3, 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज हो रही है। फड़ लाओ भूंद दियां लत्तां।”
फिल्म की कहानी क्या है?
सरदारजी 3 की कहानी यूनाइटेड किंगडम की एक डरावनी हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां दिलजीत का किरदार आत्मा को बाहर निकालने का मिशन संभालता है। इस मिशन में उसकी टक्कर होती है हानिया आमिर के किरदार से, जो उसे पकड़ने के चक्कर में खुद फंस जाती हैं। कहानी में रोमांस, कॉमेडी, और हॉरर के साथ-साथ एक्शन सीक्वेंस का भी भरपूर तड़का लगाया गया है।
स्टारकास्ट और डायरेक्शन
फिल्म में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हानिया आमिर के अलावा मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा और सपना पब्बी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अमर हुंडल ने किया है।
केवल विदेशों में रिलीज—फैन्स का गुस्सा
ट्रेलर के रिलीज के साथ ही दिलजीत की यह घोषणा कि फिल्म केवल विदेशों में रिलीज होगी, कई भारतीय फैन्स को खटक गई। एक यूज़र ने लिखा, “नॉट सपोर्टिव, देश पहले आता है। सॉरी वीर जी।”
एक अन्य कमेंट में कहा गया, “ये सब इंडिया के लिए जहर घोलते हैं और हमारे लोग इन्हें काम देते हैं। वाह।”
भारत-पाक तनाव के बीच हानिया की एंट्री पर सवाल
हाल ही में कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ा है। ऐसे समय में एक पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय प्रोजेक्ट में शामिल करने पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है।