Bigg Boss 19 एक बार फिर से टीवी शो पर तहलका मचाने के लिए तैयार हो गया है, इस बार शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे पिछले सीजन से बिल्कुल अलग बनाएंगे।
सबसे खास बात तो यह है, कि इस बार शो में सिर्फ टीवी और फिल्म industry के celebrity ही नजर आने वाले हैं। YouTube एवं social media influencer को इस बार बिग बॉस के शो से बाहर रखा गया है। तो चलिए जानते हैं इस बार के संभावित कंटेंट्स और शो से जुड़ी कुछ खास बातों को।
कब होगा Bigg Boss 19 का प्रीमियर?
Bigg Boss 19 के प्रीमियर डेट को लेकर ऐसा पहले कहा जा रहा था कि 19 जुलाई से इसका शो शुरू होने वाला है लेकिन अब खबरें आ रही है कि इन सो 3 अगस्त 2025 से स्टार्ट होगा। हालांकि चैनल की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

इस बार की थीम क्या होगी?
शो की थीम को लेकर भी बड़ा बदलाव ईश्वर लोगों को देखने को मिलेगा इस बार टास्क के आधार पर नहीं बल्कि सिर्फ पब्लिक वोटिंग से ही कंटेस्टेंट को बाहर निकाला जाएगा। साथी सेक्रेट रूम का twist भी जोड़ा गया है जहां कंटेस्टेंट दूसरों की हरकतें चुपचाप देख सकते हैं और फिर गेम में दोबारा लौट सकते हैं।
इस बार कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट?
बिग बॉस के शो के लिए संभावित कैंडिडेट की लिस्ट में कई बड़े-बड़े सितारों के नाम सामने आए हैं जिसमें से प्रमुख है।
- डेजी शाह जो बॉलीवुड एक्ट्रेस है और रेस 3 में सलमान खान के साथ नजर आई थी।
- राम कपूर और गौतमी कपूर टीवी के पॉपुलर कपल्स जो इस बार साथ में एंट्री ले सकते हैं।
- शरद मल्होत्रा, शशांक व्यास, नील मोटवानी, खुशी दुबे, मुनमुन दत्ता जैसे टीवी के सितारे भी शो का हिस्सा बन सकते है, ऐसे चांसेस दिख रहे हैं।
कौन होंगे होस्ट?
सलमान खान एक बार फिर होस्ट की भूमिका निभाएंगे यह उनका लगातार 16 सीजन होगा जिसमें वह पोस्ट करेंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का प्रोमो जुलाई के अंत तक सूट कर लिया जाएगा।
इस बार नहीं होगा Bigg Boss OTT
पिछले कुछ सीजन्स की तरह इस बार कोई Bigg Boss OTT वजन नहीं दिखाया जाएगा सिर्फ टीवी पर ही शो प्रसारित होगा जिससे दर्शकों का पूरा ध्यान मुख्य शो के ऊपर ही रहेगा।
Bigg Boss 19 के बारे में इस बार चर्चा है कि यह बिल्कुल ही नए अंदाज में आने वाला है युटयुबर्स की गैर मौजूदगी, सेक्रेट रूम का ट्वीसट और लंबा सीजन देखने वाले लोगों के लिए और भी दिलचस्प होगा जो लोग सो की पुरानी सेलिब्रिटी वाइफ को मिस कर रहे थे उनके लिए यह सीजन ताजगी भरा होगा।
इसे भी पढ़ें: Upcoming OTT Shows: स्क्विड गेम 3 और पंचायत 4 संग धमाकेदार हफ्ता, जानिए पूरी लिस्ट