वाराणसी: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एंटी करप्शन टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है इस बार वाराणसी में Varanasi Peon Caught Taking Bribe का मामला सामने आया है जिसमें एक चपरासी को 4500 रुपए के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल या घटना वाराणसी के पुलिस लाइन अस्पताल की बताई जा रही है, जहां सेवालाल नाम का एक चपरासी कर्मचारियों का मेडिकल बिल पास करने के बदले में रिश्वत लेता है ऐसा उन पर आरोप लगाया गया है। पीड़ित कर्मचारी वेद प्रकाश राय ने बताया कि वह इस भ्रष्टाचार की शिकायत कई बार उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कर चुके हैं इस भ्रष्टाचार की शिकायत करने के बाद उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार संगठन ने इस मामले पर निरीक्षण किया है जिसके बाद टीम ने सेवालाल चपरासी को रंगे हाथ घुस लेते पकड़ा है।

चपरासी को घुस लेते किया गिरफ्तार
चपरासी का नाम सेवालाल बताया जा रहा है जिसे 28 जून को पुलिस लाइन अस्पताल के गेट नंबर 5 के पास शिकायत करने वाले व्यक्ति के द्वारा 4500 रुपए नगद देते हुए पकड़ा गया है मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने घूस लेने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को घूस में देने वाले रूपों पर केमिकल के कुछ प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया था जिससे यह पुष्टि होता है कि एंटी करप्शन टीम के द्वारा दिए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल ही घूसखोरी को पकड़ने के लिए किया गया था।
गिरफ्तारी होने के बाद आरोपी चपरासी को लालपुर पांडेयपुर थाने में भेज दिया गया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के कानून के तहत एक मुकदमा भी दायर करके आगे की प्रक्रिया शुरू की गई।
Varanasi Peon Caught Taking Bribe से घूसखोरी समाप्त हो जाएगा?
आमतौर पर ये मामला केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का नहीं है बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़ते प्रशासनिक भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है इससे पहले रामपुर में एसडीएम के अर्ध ली और बलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक को भी घूस लेते हुए पकड़ा गया था।
पुलिस के द्वारा लिए जाने वाले इस क्रिया से जनता को पुलिस पर थोड़ा भरोसा हुआ है कि अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे न्याय मिलेगा। Varanasi Peon Caught Taking Bribe जैसे मामलों की रिपोर्टिंग और कार्रवाई न सिर्फ दोषियों को सजा दिलाता है बल्कि पूरे सिस्टम के जवाबदेही भी सुनिश्चित करती है।
इसे भी पढ़ें: फिनलैंड 8वीं बार बना दुनिया का खुशहाल देश, जानें भारत के लोग हैं कितने खुश
