राज्यसभा में एसपी सांसद जया बच्चन एक बार फिर आक्रामक तेवरों में नजर आईं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की। इससे पहले जया निर्भया घटना पर भी राज्यसभा में बोलते हुए बहुत भावुक हो गई थीं।
जया बच्चन ने कहा, ‘महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है। आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे।’ जया ने सरकार से महिला सुरक्षा के लिए युद्धस्तर पर पहल करने की अपील की।
https://www.youtube.com/watch?v=H-SI3cO2Bok