पंजाब के चंडीगढ़ से एक सौतेली मां की हैवानियत की वीडियो सामने आई है। जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह एक सौतेली मां 5 साल की मासुम को बोरी में बंद कर के उसे टॉर्चर करती नजर आ रही है।इस ज्यादति का वीडियो बनाने वाला कोई और नही बल्कि उस 5 साल की बच्ची का भाई ही है।
इस मां पर आरोप है कि महिला 5 साल की सौतेली बेटी के साथ मारपीट करती थी और बच्ची जब भी कोई जिद्द करती थी या फिर महिला को तंग करती थी तो ऐसे में ये महिला बच्ची को बुरी तरह से मारती-पीटती थी। बच्ची के पिता के शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=0v8tLpjC0FA