Elvish Yadav case: सांप के जहर वाले मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का नाम जुड़ चुका है। इसके साथ उनके साथियों का नाम भी इस मामले में दर्ज कराए गए हैं। इस मामले को लेकर एल्विश यादव सफाई दे रहे हैं, इन सब के बीच ही एल्विश यादव के पिता राम अवतार का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, कि फेमस होने के बाद ऐसा भी होता है यह पहले बार देखा। इसे आगे कहा कि एल्विश यादव बेकसूर है। उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद है। इसके साथ ही एल्विश यादव के पिता ने यह भी कहा की अंत में सत्य की जीत होगी और उन्हें एल्विश पर पूरा भरोसा है।
एल्विश यादव के पिता का बड़ा बयान-
एल्विश यादव के पिता ने गुरुग्राम में मीडिया से बात करते हुए कहा, कि उन्हें अपने बेटे एल्विश यादव को पूरा भरोसा है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एल्विश यादव पर लगाए जा रहे हैं सारे आरोप बेबुनियाद है और वह बेकसूर है।फेमस होने के बाद ऐसा भी होता है यह पहले बार देखा है। इसके साथ ही एल्विश यादव के पिता ने यह भी कहा की उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। इस तरह की चीजें परिवार में एक गहरी चोट देती हैं, लेकिन जिस तरह उनके बेटे को लोगों का प्यार मिल रहा है इस तरह उसके परिवार को भी मिलता रहेगा और आखिर में सत्य की ही जीत होगी।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि इवेंट में Katrina Kaif ने बिखेरा ग्लैमर, लाल साड़ी में आई नज़र
क्या है सांप का मामला-
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर आरोप है कि वह दिल्ली एनसीआर के फॉर्म हाउस में गैरकानूनी तरीके से रेव पार्टी और सांप के जहर की सप्लाई करवाते हैं। इतना नहीं एल्विश पर यह भी आरोप है कि इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों भी आती हैं। ये लोग यहां अन्य नशीले पदार्थों के साथ-साथ का जहर का भी प्रयोग करते हैं, इस सिलसिले में पुलिस ने एल्विश यादव समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि एल्विश जहरीले और जिंदा सांपों के साथ नोएडा के फॉर्म हाउस में वीडियो बनाते हैं और रेव पार्टी करते हैं।
यह भी पढ़ें- Urfi Javed को छोटा पंडित का लुक पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी