Rubina Dilaik जल्दी मां बनने वाली है कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने अपनी प्रेगनेंसी के अनाउंसमेंट की थी और अब मैटरनिटी फोटोशूट करावा कर अभिनेत्री मीडिया की चर्चाओं में बनी हुई है। फोटोद में रुबीना सफेद लिबास में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही। अपने इस हसीन लुक के साथ रूबीना का बोल्ड अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। रुबीना दिलैक का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।
अभिनेत्री रुबीना ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के कुछ फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया। इन तस्वीरों में रुबीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही। उनकी ड्रेस ही नहीं बल्कि उनका मेकअप और गेटअप भी बहुत खुबसूरत है। तस्वीरों में अभिनव शुक्ला भी साथ दिखे रहे हैं दोनों ने एक दूसरे के के साथ ट्विनिंग करते हुए दिखाई रहे हैं साथ ही तस्वीरें पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस जोड़ी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अभिनेत्री को बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट कराने के लिए यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
करवा चौथ व्रत-
रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ का व्रत भी किया था। इस मौके पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें रुबीना एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई दिखीं जिसमें वह एक दुल्हन की तरह तैयार हुई थी। हालांकि उसे वक्त किसी वजह से अभिनव उनके साथ नहीं थे, लेकिन फोन पर अभिनव को देखकर अभिनेत्री ने अपना व्रत खोल। रुबीना के फैंस को उनका यह वीडियो बहुत अच्छा लगा जिस पर जमकर वे लाइक कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Animal के लिए Ranbir Kapoor ने मुंडवाया अपना सिर, कर दिए ऐसे काम जानकर हैरान हो जाएंगे आप
मुसीबतों से बचाए रिश्ता-
अभिनेता अभिनव और अभिनेत्री रुबीना का रिश्ता एक वक्त पर काफी बुरे दौर से गुजरा था। बिग बॉस के घर में जाने से पहले दोनों ही यह फैसला कर चुके थे कि उन्हें अलग होना है, लेकिन बिग बॉस के घर में आने के बाद उन्होंने अपना विचार बदल लिया। उन्हे ये समझ आया कि वे किस तरह एक-दूसरे की ताकत है। जिसके बाद इन्होंने एक-दूसरे को मौका देने की ठानी और अपने रिश्ते को बचा लिया।
यह भी पढ़ें-Elvish Yadav के फेमस होने के बाद उनके पिता ने कही ये बड़ी बात, यहां जानें–