सागरिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहीर खान की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो एक कुर्सी पर अकेले बैठे हुए हैं और मेन्यू या बिल को देख रहे हैं। तस्वीर देखने के बाद कई लोगो ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया|
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने शादी की है। इस समय कपल मालदीव में अपने हनीमून के लिए पहुंचा हुआ है। अपने हनीमून से एक्ट्रेस कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। सागरिका ने नयी तस्वीर अपनी पति जहीर की शेयर की है। जिसमें वो एक कुर्सी पर अकेले बैठे हुए हैं और मेन्यू या बिल को देख रहे हैं।
जहीर की इस तस्वीर पर बहुत से लोगों ने काफी मजे लिए हैं। खुर्शीद मंजर नाम के यूजर ने लिखा- अब तो वाइफ हो गई, अब तो बिल मत देख भाई। शादी के बाद ये सब थोड़े अच्छा लगता है। ईआर अबानी ने लिखा- शादी में बहुत खर्चा होगया। आईएम इरशाद ने कहा- भाई खुश नहीं लग रहे हैं। संदीप ने कहा- अपने हनीमून पर ये दुखी क्यों लग रहे हैं। रवि थान्वी ने कहा- सरजी शादी के खर्च का हिसाब लगा रहे हो।
https://www.youtube.com/watch?v=k_hrdyuiPnY