भूल भुलैया फिल्म में राजपाल यादव के छोटे पंडित का लुक हाल ही में मीडिया की चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, राजपाल यादव के छोटे पंडित का लुक उर्फी जावेद ने हाल ही में रिक्रिएट किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के इस लुक को लेकर बवाल मचा हुआ है। उर्फी जावेद ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपने इस नए लुक की तस्वीरें साझा किया उसके बाद से उन्हें जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। वहीं उन्हें रेप करने की धमकी भी दी जा रही हैं इन धमकियों से परेशान होकर उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस पोस्ट के नीचे कुछ ऐसा लिखा ,जो की हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
ऊर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक यानी छोटे पंडित के लुक की फोटोज को साझा किया। इन तस्वीरें के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, कि राजपाल यादव से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन मैंने जब यह लुक रीक्रिएट किया तो मुझे से परेशानी है। मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही हैं, रेप करने की भी धमकी दी जा रही हैं, वह भी बिना किसी बात के आप बताई क्या ये सही हैं।
यह भी पढ़े- माता रानी के दरबार में स्टेज से गिरी Kajol, यूजर्स ने कह दी ये बड़ी बात
धर्म की रक्षक-
उर्फी जावेद ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा अपने आप को धर्म का रक्षक खाने वाले लोग अचानक से उठ गए हैं, मैं अचानक उठी और भूल भुलैया के इस 10 साल पुराने लुक को कॉपी किया। कोई भी रंग किसी भी धर्म को नहीं दर्शाता और ना ही फूल और अगरबत्ती किसी धर्म को चिन्हित करते हैं। ना रंग का कोई धर्म होता है ना फूलों का।उर्फी जावेद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि उर्फी जावेद के फैंस और सिलेब्स इस पर लगातार कमेंट कर रहे हैं, वही दिव्या अग्रवाल ने उर्फी जावेद का सपोर्ट करते हुए कहा, जान से मारने धमकी देने वाले पागल है मुझे भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। वही आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकियां पहले भी कई बार मिल चुकी हैं।
यह भी पढ़े- Kangana Ranaut: दो फिल्मों ने कमाए थे 311 करोड़, अब तीसरी किश्त की मिली खुशखबरी, लेकिन कौन बनेगा तनु का मनु?