हरियाणा के रेवाड़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर एक बुजुर्ग महिला का अपहरण कर लिया और वहां से फरार हो गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो सोशल मीडिया बढ़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
फुटेज में कई बदमाश मिलकर अपहरण को अंजाम देते दिख रहे। एक बदमाश ने महिला के पैर पकड़े है तो बाकि बदमाशों ने महिला का हाथ और इस तरह बदमाशों ने महिला को पकड़ कर कार में बिठा वहां से फरार हो जाते है।जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय कैलाश देवी बीते शुक्रवार सुबह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थी।
तभी कुछ बदमाशों ने घर की दीवार फांदकर घर में घुस गए। जिसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद बदमाशों ने घर के बाहर कैलाश देवी को कार में डालकर अपहरण कर ले गए और कुछ दूर जाने के बाद महिला के साथ मारपीट कर उसे बीच सड़क पर छोड़कर चले गए। तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। फिलहाल महिला को ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=u787miVqqe4