साईबर सिटी गुरुग्राम में नए साल का जश्न इस बार अनोखे अंदाज में बना। यहां के एमजी रोड स्थित सहारा मॉल में हुडदंग करने वाले युवकों पर पुलिस ने जमकर लाठीयां भांजी। जानकारी के अनुसार साल के आखिरी दिन का जश्न मानाने आए युवकों की किसी बात को लेकर पुलिस से बहस हो गई। दोनों ओर से तनातनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने पुलिसकर्मी को चांटा जड़ दिया। इस पर मॉल के आसपास तैनात पुलिसबल मौके पर एकत्रित हो गया और उपद्रव करने वाले युवकों पर लाठीचार्ज कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=vUPYlhtRwpY