बॉलिवुड डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा शनिवार को फिल्मफेयर अवॉर्ड श़ॉ के रेड कारपेट पर एक खूबसूरत गुलाबी गाउन में नजर आईं। इस मौके पर प्रीति ने बड़ी बेबाकी से रेड कार्पेट पर खुद को दिखाते हुए और अपने पेट की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘देखो इधर मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं।’ दरअसल प्रीति जिंटा हाल ही में लूज फिट ड्रेस में देखी गईं। इतना ही नहीं उन्होंने ब्लैक स्टोल से बेली को भी ढक रखा था।
गुरुवार को प्रीति इस गेटअप में मुंबई के एक पार्लर से बाहर आती दिखाई दीं थी जिसके बाद से यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ऐसी खबरे आने लगी कि वो प्रेग्नेंट हैं। बस अपनी प्रेग्नेंसी की इस खबर से पर्दा उठाने के लिए प्रीति ने फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के रेड कार्पेट पर अलग-अलग पोज देते हुए अपनी तस्वीरें खिचवाईं और जाते-जाते यह भी बता दिया कि वह फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं है। बता दे कि हाल ही में प्रीति ने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपने एब्स पर काफी मेहनत करती दिखाई दे रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=MqbR3Co8bvk