अहमदाबाद में स्थित इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के ऑफिस में आग लगने की खबर आई है। ये आग शुक्रवार यानी आज इसरो ऑफिस के स्टोर रूम में लगी। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इसके अनुसार, अहमदाबाद में इसरो ऑफिस के स्टोर रूम में आग लग गई है। लेकिन इस आग से जान-माल की हानि नहीं हुई है।
खबरों के अनुसार, इस हादसे पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं लेकिन सिर्फ एक का ही इस्तेमाल किया गया। इसी से ही आग पर काबू पा लिया गया है।
#UPDATE Fire inside the ISRO has been extinguished by the fire department. The incident of fire took place in the store room of ISRO. No deaths or injuries reported in the incident. https://t.co/B8XPIjvJQW
— ANI (@ANI) December 28, 2018
खबरों की माने तो, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. एफ. दस्तूर ने कहा कि आग पर एक घंटे के अंदर काबू पा लिया गया। साथ ही, उन्होंने कहा, ‘आग एसएसी परिसर के भंडारगृह में शुक्रवार सुबह लगी। इस घटना में सिर्फ कुछ पुरानी किताबें जली हैं। आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया।’ गौरतलब है कि इसरो का कार्य बेहद ही संवेदनशील होता है और ये देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। इसको देखते हुए आग लगने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।
‘गगनयान स्पेसफ्लाइट प्रोग्राम’ को मिली मंजूरी, 10,000 करोड़ होंगे खर्च