LED Bulb: आपके घर में जब तक बिजली रहती है तब तक साधारण एलईडी बल्ब काम करते हैं। लेकिन जब बिजली चली जाती है तो यह काम करना बंद कर देते हैं। लेकिन मार्केट में अब ऐसे बल्ब भी मौजूद है, जो बिजली जाने के बाद भी कई घंटे तक चलते हैं और आपके घर में लाइट जाने के बाद भी रोशनी रहती है। यह बल्ब किस तकनीक पर काम करते हैं और इन्हें क्या कहा जाता है, उसकी कीमत क्या है आईए जानते हैं।
रिचार्जेबल एमरजैंसी एलइडी बल्ब-
हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल एमरजैंसी एलइडी बल्ब की। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी परचेस कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात की जाए तो यह सिर्फ 400 से 600 रुपए में आप खरीद सकते हैं। नॉर्मल लेईडी बल्ब के कंपेयर में इसकी कीमत तकरीबन दोगुनी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद यह नॉरमल एलइडी बल्ब से बेहतर है और आपको 4 घंटे तक लाइटिंग प्रोवाइड कर सकता है।
4 घंटे लगातार लाइटिंग बैकअप-
यह एलईडी बल्ब इतने दमदार होते हैं कि बिजली जाने के बाद तकरीबन 4 घंटे तक चलते हैं और आप इमरजेंसी के समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं होती यह चार्ज होते रहते हैं। इसकी खासियत की बात की जाए तो यह बल्ब बिजली कटौती के दौरान 4 घंटे लगातार लाइटिंग बैकअप देता है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp कुछ दिनों बाद इन मोबाइल फोन पर हो जाएगा बंद, देखें लिस्ट
लिथियम आयन बैटरी-
इसमें लिथियम आयन बैटरी मौजूद है जिसे चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। यह 12W इनवर्टर एमरजैंसी एलइडी बल्ब ऑन रखने पर अपने आप चार्ज हो जाता है। इसका इस्तेमाल आपके घर अस्पताल, दुकान, ड्राइंग रूम और बाथरूम में किया जा सकता है। इसमें आपको 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।
ये भी पढ़ें- ये ऐप Music Lover’s के लिए हैं बेस्ट, मिलेंगे गानों के एक से बढ़कर एक कलेक्शन