करवा चौथ का त्यौहार भारत में महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और भगवान शिव माता गौरी की पूजा करती हैं साथ ही इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ बनती हैं। यह त्यौहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है। इस साल कार्तिक मास कृष्णपक्ष की चतुर्थी 31 अक्टूबर को रात 9:30 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर की रात 9:19 मिनट पर समाप्त हो जाएगा, इसलिए इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा। करवा चौथ वाले दिन महिलाएं अपना खूब साज श्रृंगार करती हैं, इस दिन वे पूरे सोलह श्रृंगार से खूद को संवारती हैं। इस दिन को विशेष बनाने के लिए महिलाएं नए कपड़े, गहने और मेकअप खरीदती है और करवा चौथ एक से बढ़कर एक पोशाक पहनती हैं।
नए कपड़े-
करवा चौथ के लिए महिलाएं नए कपड़े खरीदती हैं, आप भी साड़ी लहंगा या सूट-सलवार आदि आरामदायक कपड़े खरीद सकते हैं, जो दिखने में बेहद ही सुंदर लगते हैं।
आभूषण-
करवा चौथ के लिए महिलाएं नए-नए कपड़ों के साथ गहने भी खरीदती है। आप भी वे सोने-चांदी के आभूषण खरीद सकती है। करवा चौथ के लिए गहने खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें, कि वह गहने आपकी ड्रेस के साथ बिल्कुल मैच करें, जिससे आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।
लाल चूड़ियां-
सनातन धर्म में लाल रंग को बेहद ही शुभ माना जाता है। इसके साथ ही लाल रंग सुहाग का प्रतीक होता है, इसलिए करवा चौथ पर लाल चूड़ियां पहनना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है, जो स्त्रियां करवा चौथ के दिन लाल चूड़ियां पहनती हैं उनके पति की उम्र लंबी होती हैं, उनके वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है। चूड़ियां का आकार गोल होता है इसलिए वह बुध और चंद्रमा का प्रतीक होती है। जब आपके जीवन में बुध और चंद्रमा दोनों ही ठीक स्थिति में होते हैं, तो आपके जीवन में सौभाग्य आता है। कांच की लाल चूड़ियां पवित्र होती है ऐसा माना जाता है कि कांच की चूड़ियों से उत्पन्न होने वाली ध्वनि आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देती हैं, साथ ही यह आपके लुक को बेहद ही शानदार दिखती हैं।
यह भी पढ़ें – Navratri व्रत के दौरान रात के समय भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
मेकअप-
करवा चौथ के दिन हर महिला सुंदर दिखना चाहती हैं, इसलिए वह मेकअप भी खरीदती है, ताकि करवा चौथ वाले दिन उनकी त्वचा पर ग्लो नज़र आए और सभी का ध्यान उनकी तरफ हो। अगर आप भी करवा चौथ पर सुंदर लगा चाहती हैं, तो आपको मेकअप करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको मेकअप हल्का और नेचुरल करना है, ताकि यह आपकी प्राकृतिक सुंदरता को और उभर दें।
यह भी पढ़ें- Winter Care Tips: सर्दियों में त्वचा का रूखापन होगा दूर, इस तरीके से इस्तेमाल कर लें ग्लिसरीन