हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने हरियाणा पुलिस के यूपी के एंटी रोमियो दल की तर्ज पर चलाए गए ऑपरेशन दुर्गा पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार नकलची है और ऑपरेशन दुर्गा लोगों को परेशान करने की कोशिश है।
वहीं तंवर ने कांग्रेस विधायक ललित नागर के घर ईडी की कार्यवाही पर बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेता आज भी राजनितिक प्रतिशोध का भाव रखते है और मजबूती से आवाज़ उठाने वालों को दबाने के लिए उनपर बिना सबूत झूठी कार्यवाही की जाती है।
अशोक तंवर फरीदाबाद में आयोजित अंबेडकर जंयती कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार के दोषींयों का बच कर निकलना सरकार की असंवेदनहीनता को दर्शाता है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।