फरीदाबाद: ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ एन.जी.ओ. ने विश्व एन.जी.ओ. दिवस के उपलक्ष्य में यथार्थ हॉस्पिटल प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 55 संस्थाओं को “पद्म सेवा पुरस्कार, 2025” से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट, डॉ. ओ.पी. भल्ला फाउंडेशन, दधीचि देह दान समिति, सेव अरावली, मिशन जागृति, ऐबल चैरिटीज रॉबिनहुड आर्मी, केयर फॉर थैलेसेमिया, जैसी फरीदाबाद की बड़ी-२ संस्थाओं को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर बेहतरीन काम करने वाली लघु संस्थाओं जैसे कि वे ऑफ़ लाइफ फाउंडेशन, लोरिया प्रगतिशील फाउंडेशन, इको सवेरा, अनादि सेवा प्रकल्प, दक्ष फाउंडेशन, आगन फाउंडेशन भी विजेता रहीं।
फरीदाबाद से बाहर की जैसे कि खुशहाली हैप्पीनेस फाउंडेशन (वाराणसी), नोरमी रिसर्च फाउंडेशन (गुरुग्राम), लखना शिक्षा प्रसार समिति इटावा, बेटियां फाउंडेशन, मेरठ जैसी उभरती संस्थाओं ने भी पदम् सेवा पुरस्कार २०२५ में अपनी जगह बनाई। पुरस्कार के लिए संस्थाओं का चयन एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत गूगल फॉर्म के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, शिक्षा, और सामाजिक सेवा क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित अतिथियों के रूप में निम्न उपस्थित रहे।
डॉ. एन.सी. वाधवा, महानिदेशक, मानव रचना शिक्षा संस्थान
श्री सुरेश चंद्र, अध्यक्ष, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस
श्री अजय गुप्ता, अध्यक्ष, बनारसी दास गुप्ता फाउंडेशन
श्री विवेक अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, डेफरेल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड
श्री राहत भाटिया, चेयरमैन, रागा ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज
डॉ. दीपा तनेजा, प्रबंध निदेशक, जे.एम. Envirolab लिमिटेड
श्री एन. के. गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लायंस क्लब
श्री महेश गर्ग, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, भारतीय रेलवे
श्री अभिनव शर्मा, महाप्रबंधक, गुड ईयर इंडिया लिमिटेड
डॉ गिरधर जे ज्ञानी महासचिव एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थ प्रोवाइडर्स ऑफ़ इंडिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. एन.सी. वाधवा ने समाज सेवा संगठनों की समाज उत्थान में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों को समाज हमेशा याद रखेगा। ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ एन.जी.ओ. के अध्यक्ष श्री परवेश मलिक ने अपने स्वागत संबोधन में सभी समाजसेवी संस्थाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने हेतु प्रेरित किया। यथार्थ हॉस्पिटल के डॉ. अनुराग शर्मा ने सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में टीम यथार्थ की प्रतिबद्धता को दोहराया।
ये भी पढ़ें- 55 NGO को दिया जाएगा पदम सेवा पुरस्कार 2025
इस समारोह में पुरस्कृत संस्थाओं ने अपने कार्यों और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाकर समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए योगदान का प्रदर्शन किया। साथ ही, समाज सेवा से जुड़े प्रश्नोत्तरी सत्र में भी इन संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ एन.जी.ओ. के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर यह घोषणा भी की कि इस वर्ष विश्व वालंटियर दिवस को विशेष रूप से मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Haryana को जल्द मिलने वाले हैं तीन नए एक्सप्रेसवे, यहां जानें रुट..