Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बहुत बार लोग सीटों को झगड़ा करते हुए नजर आते हैं तो कुछ लोग बहस बाजी के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जय श्री राम के नारे लगाने पर दो लोगों के बीच विवाद छिड़ गया है। इस वीडियो में विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक कह रहा है कि धार्मिक आचरण पर है, थोड़ा पढ़ो, सीखो और आगे बढ़ो।.
जय श्री राम नहीं बोल सकते-
जिस पर दूसरा व्यक्ति यह बोलता है कि गुस्सा क्यों हो रहे हो, जय श्री राम नहीं बोल सकते क्या, फिर वह सख्श बोलता है कि तुम पब्लिक प्लेस पर ऐसा क्यों कह रहे हो, यार कुछ मत बोलो बोलना है तो जो मंदिर में जाकर धार्मिक नारे लगाओ। लेकिन यहां ना बोलो, वहीं दूसरा व्यक्ति बोलता है कि राम मंदिर में या दिल में होते हैं।
वही उसके जवाब में दूसरा सख्श कहता है कि दिल में हैं तो दिल में ही रखो, वह कहता है कि सुबह-सुबह उनके मंदिर मस्जिद का लाउडस्पीकर सुनो और फिर बाकी दिन मेट्रो में इनका जय श्री राम सुनो, शांति से जियो और आगे बढ़ो भाई।
.ये भी पढ़ें- Viral Video: मटके का पानी कैसे रखें फ्रीज की तरह ठंडा, वीडियो में बताई ट्रिक हो रही वायरल
लोगों के कमेंट्स-
यह वीडियो जैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर लोगों ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए। इस पर टिप्पणी करते हुए एक यूज़र ने कहा कि मुझे लगता है कि कोई भी ऐसा भगवान नहीं है, जो अपने भक्तों के मन की आवाज नहीं सुन सकता। वहीं दूसरे का कहना है कि आदमी दुख दर्द से परेशान है और वह शांति की तलाश में है।
उसे ना तो जय श्री राम से मतलब है और ना ही अल्लाह हू अकबर से कोई लेना देना। दिल्ली में इतनी भीड़ है और परेशान होगा। काम में व्यस्त यह फालतू के झंझट से दूर रहना चाहते हैं। एक अन्य यूजर का कहना है कि धर्म एक निजी विषय है, इसलिए धार्मिक चीजों को दूसरों पर थोपना नहीं चाहिए. लोगों को इसे अपने तक ही सीमित रखना चाहिए।
.ये भी पढ़ें- Viral Video: प्रिंसिपल ने की टीचर की पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल