[mom_video type=”youtube” id=”uLxshcAkQ1U”]
In a hit-and-run accident happened in Lucknow’s Dalibagh area, a speeding car rammed into a night shelter in Lucknow and killed four people and injured six people on Saturday night. The accident took place at 1:30 a.m when around eighty labours were sleeping in the night shelter.
As stated by the police, there were five people in the car and the driver was drunk. The accused ran away from the spot after they crashed into the shelter. However, the Lucknow Police were able to catch two of them and also seized the car. One of the accused have been recognised as a son of former legislator Ashok Rawat and the other is a son of a businessman.
लखनऊ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दालीबाग इलाके में एक बेकाबू कार रैन बसेरे में घुस गई। कार ने 8 लोगों को कुचल डाला। हादसा इतना गंभीर था कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 ज़ख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार चलाने वाला पूर्व विधायक का बेटा है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी नशे में थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक तरफ जहां रैन बसेरे के पास बनी दीवार गिर गई वहीं कार का बोनट भी पूरी तरह उखड़ गया।
जानकारी के मुताबिक कार तेज़ रफ्तार में थी। संतुलन खोने पर कार रैन बसेरे में घुस गई। हादसे के दौरान वहां करीब 80 मज़दूर सो रहे थे जिनमें से 4 की मौत हो गई है।
कहा जा रहा है कि कार सवार युवक आयुष रावत समाजवादी पार्टी के दिवंगत पूर्व विधायक अशोक रावत का बेटा है जो अपने दोस्त निखिल अरोड़ा के साथ पार्टी मना कर लौट रहा था। इनकी कार अनियंत्रित होकर रैनबसेरे में जा घुसी।