
फरीदाबाद। गुडग़ांव में सम्पन्न हुई स्केटिंग चैंपियनशिप में बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 स्थित टैगोर एकेडमी पब्लिक स्कूल की एलकेजी की सवा 4 वर्षीय छात्रा सुचिता चौहान ने गोल्ड ब्रॉज मैडल जीतकर 6 आयु वर्ग में हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है।
सुचिता की इस उपलब्धि पर जहां उसके पिता फूल सिंह चौहान व मां रेखा चौहान फूले नहीं समा रहे वहीं स्कूल की प्रिंसिपल अरूणा सिंह भी सुचिता की इसा उपलब्धि से बेहद गर्वान्वित महसूस कर रही है। उनका कहना है कि सुचिता ने इस अल्पायु में स्केटिंग में जो प्रदर्शन किया है, उससे उनका भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है।
मालूम हो कि सुचिता चौहान ने पिछले वर्ष जून में बिगनर में भी गोल्ड व ब्रांज मैडल जीता था। वहीं नवंबर में आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने मैडल जीते थे। गौरतलब है कि हरियाणा स्केटिंग एसो. द्वारा गुडगांव में आयोजित प्रतियोगिता में फरीदाबाद के जूनियर वर्ग के विभिन्न कैटगिरी में 32 खिलाडियों ने भाग लिया। फरीदाबाद के 8 स्केटरों ने गेाल्ड, 9 सिल्वर व 8 ब्रान्ज मैडल जीते थे।
Subscribe Us for Latest News & Updates ►
Get in touch with our Youtube Channel Click Here