ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाडी रहे दिल्ली के नवाब कहे जाने वाले विरेंद्र सहवाग को न तो रिटायरमेंट ही सही तरीके से दी गई और न ही क्रिकेट में उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें उचित सम्मान ही दिया गया। डीडीसीए(दिल्ली एंव डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में सहवाग के नाम पर कोई स्टैंड नहीं बनाया है। सहवाग भारतीय क्रिकेट का वो सितारा हैं जिसके आउट होते ही लोग टीवी बंद कर देते थे।
.
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के प्रति पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रुख हमेशा से ही काफी सहयोगात्मक और सौहार्दपूर्ण रहा है। सौरव गांगुली को पहली बार युवराज सिंह ने बताया था कि दिल्ली का एक बल्लेबाज है जो काफी धुंआधार खेलता है आप जाओ और उसको देखो। सौरव ने युवराज के कहने पर दिल्ली आने का फैसला किया और सहवाग की बल्लेबाजी देख उनके कायल हो गए।
.
वीरेंद्र सहवाग की एंट्री जब भारतीय टीम में हो गई तो उन्हें ओपनिंग करने के लिए सौरव गांगुली ने ही कहा और उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट से जैसी विदाई लेनी चाहिए थी वैसी विदाई हुई नहीं। वीरेंद्र सहवाग भी इस बात के लिए अफसोस जाहिर कर चुके हैं कि उन्हें मैदान पर खेलते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने का मौका नहीं मिला।
.
अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वीरेंद्र सहवाग इन दिनों कॉमेंट्री बॉक्स में अपना जलवा दिखा रहे हैं, लेकिन वह कई मायनों में भारत के लिए अनोखे बल्लेबाज रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली के खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक और वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
.
हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह मामला एक बार फिर से उठा, जब ईडन गार्डन में पंकज रॉय, जगमोहन डालमिया और सौरव गांगुली के नाम पर स्टैंड्स का अनावरण किया गया। मैच के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के इस कदम की सराहना की। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह क्रिकेट संघों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने खिलाड़ियों को उचित सम्मान दें।
.
बातों-बातों में सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि फिरोज शाह कोटला में वीरेंद्र सहवाग के नाम का स्टैंड होना चाहिए, अगर डीडीसीए सहवाग को सम्मान नहीं देगा तो किसे देगा? गांगुली ने इसके बाद आश्वासन दिया कि अगर फिरोज शाह कोटला के मैदान पर सहवाग का स्टैंड नहीं बनता है तो भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को देखते हुए ईडन गार्डन में उनके नाम का स्टैंड बनाया जाएगा।