अगर आप भी यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान होते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जल्द ही आपको इस पर प्ले होने वाले 30 सेकेंड्स के ऐड क्लिप से मुक्ति मिल जाएगी। अगले साल यूट्यूब यूजर्स को इससे राहत देने की योजना बना रही है।
आपने देखा होगा कि जब भी यूट्यूब पर कोई भी वीडियो प्ले होता है तो उसके पहले उसमें 30-30 सेकंड्स के ऐड वाले वीडियो चलते दिखते है। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें आप 5 सेकेंड बाद हटा सकते हैं। लेकिन कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं जिन्हें आपको पूरा देखना ही होता है।
इससे यूट्यूब को बदले में काफी पैसा मिलता है, लेकिन जिससे कई बार लोगों को झल्लाहट भी होती है। लोगों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर भी की है। ऐसे में अब यूट्यूब ने अपने यूजर्स की इस इरीटेशन को दूर करने का मन बना लिया है।
कंपनी ने ऐलान किया है आने वाले एक साल में कंपनी ये 30-30 सेकंड्स के ऐड वाले वीडियो से यूजर्स को राहत देगी। आने वाले समय में ये विज्ञापन वीडियो 20 सेकेंड्स होने के आसार हैं। इसके अलावा एक और विकल्प यूजर्स के लिए तैयार हो रहा है। जिसमें जिन लोगों को यूट्यूब पर ये विज्ञापन देखना नहीं पसंद है।
उनके लिए वे यूट्यूब की प्रीमियम स्कीम यूट्यूब रेड का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी की यह सर्विस चुनिंदा देशों में ही है। इस सर्विस का लाभ पाने के लिए यूजर्स को भुगतान की प्रक्रिया से गुजरना होगा।