नोट बदलवाने का आज आखरी दिन है। जिसके चलते दिल्ली में आरबीआई के बाहर नोट बदलवाने के लिए लोगों की लंबी लाईन लगीं है। इसी तरह भोपाल और कोलकाता में भी आरबीआई के काउंटरों पर नोट बदलवाने के लिए लंबी लाईन लगी है।
दिल्ली के संसद मार्ग स्थित आरबीआई की ब्रांच पर नोट बदलवाने के लिए रात से ही भीड लगी है। कतार में एनआरआई और खाडी देशों में काम करने वालों की ज्यादा संख्या है।
https://www.youtube.com/watch?v=CXtlx2oD_Po