दस्तक इंडिया ब्यूरो, फरीदाबाद। कॉलेज से छुट्टी के बाद सडक पार कर रही दो छात्राएं तेज रफ्तार केंटनर की चपेट में आ गई। जिसमें से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नेहरु कॉलेज की छात्रा नेहा(18) और मनीषा(20) छुट्टी के बाद कॉलेज से घर के लिए निकली थी। छात्राएं मैग्पाई टूरिस्ट काम्प्लेक्स के सामने से नेशनल हाईवे-2 क्रॉस कर ही रही थी कि दिल्ली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। एक छात्रा नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल मनीषा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्राएं पांच नंबर की आदर्श कॉलोनी की रहने वाली हैं। दोनों ही छात्राएं नेहरु कॉलेज बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्राएं हैं।
सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज वसंत कुमार ने बताया कि घायल छात्रा मनीषा की शिकायत पर पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने चालक की तलाश में टीम गठित कर भेज दी है। जल्द ही चालक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।