फरीदाबाद के तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर के घर प्रवतर्न निदेशालय का छापा पडा है। ये छापा विधायक के सेक्टर 17 के निवास पर पडा है। ललित नागर के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस किसी को भी घर के अंदर और अंदर से बाहर नहीं जाने दे रही है। पुलिस ने 100 मीटर दूर लोगों का आना जाना बंद कर दिया है।
विधायक ललित नागर और उनके भाई महेश नागर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामद रॉबर्ट वाड्रा के हरियाणा और राजस्थान में जमीनी सौदे करवाने में खास भूमिका में रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रवर्तन निदेशालय रॉबर्ट वाड्रा तक पहुंचने के लिए उनके करीबीयों से शुरुआत कर रहा है। इस छापे में इडी के हाथ कईं अहम सुराग लगने की संभावना है। विधायक ललित नागर के साथ साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बुआपुर तक में ईडी ने छापेमारी की है। ईडी ने पूरे गांव को सील कर दिया है। क्योंकि बुआपुर गांव के कई युवा प्रोप्रटी डीलिंग का काम करते हैं जिनका सीधा संपर्क ललित नागर से है।
https://www.youtube.com/watch?v=sdubbgkHxJE