गुरूग्राम में लगातार बढ रहे नॉयज प्ल्यूशन को कम करने के लिए डाक्टरों की एक संस्था और गुरूग्राम पुलिस ने नो हाकिंग डे मनाया। गुरूग्राम के हुडडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन के पास डाक्टरों ने वाहन चालकों को बेवजह हॉर्न न बजाने के बारे में जागरूक किया। वहीं गुडगांव ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहनों पर स्टीकर चिपका कर वाहन चालकों को हॉर्न न बजाने के लिए प्रेरित किया।
इस अभियान के तहत डाक्टरों ने वाहन चालकों को बताया कि बेवजह हॉर्न बजाने से बहरापन,हदय रोग, ब्ल्ड प्रेशर बढना तेज सिर दर्द होना थकावट होना व सडक दुघर्टना होने की संभवना अधिक रहती है। इसके अलावा हॉर्न से ध्वनी प्रदुषण भी बढता है। इसी को कम करने के लिए पुलिस के साथ मिल कर यह अभियाण चलाया गया है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।