यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परिवार पर सवाल पूछने वाले एक पत्रकार पर भडक पडे। पत्रकार का सवाल था कि शिवपाल आपका इस्तीफा मांग रहे हैं और दोबारा मुलायम सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात कह रहे हैं।
बस फिर क्या था पत्रकार का ये सवाल सुनते ही अखिलेश यादव भडक पडे और पत्रकार को भगवाधारी करार दे दिया। अखिलेश ने कहा कि मई में एक दिन निकाल कर आप आ जाईए मैं परिवार से संबधित सारे जवाब दे दूंगा, लेकिन फिर उसके बाद कोई सवाल न पूछना। आप भी देखें ये वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=VbXv5cCFFe0