भारत सरकार द्वारा आयोजित G20 कार्यक्रम में फरीदाबाद के मोंटी शर्मा उर्फ नरेंद्र और उनकी साथी कलाकार डिंपल को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग चंडीगढ़ द्वारा 20 देशों से आए हुए अतिथियों का भारत पहुंचने पर स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया गया। नरेंद्र उर्फ मोंटी शर्मा ने बताया कि वह गांव आनंगपुर जिला फरीदाबाद के रहने वाले हैं और वह अपने हरियाणा की संस्कृति को पिछले 17 वर्षो से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । जिसमें वह हरियाणवी लोक नृत्य कलाकार के नाम से भी जाने जाते हैं , उन्होंने पगड़ी बांधने का एक नया समय रिकॉर्ड किया है।
7 से 9 सेकंड में बांध सकते हैं पगड़ी-
उन्होंने बताया कि वह 5 मीटर की पगड़ी सामने वाले के सर पर महज 7 से 9 सेकंड में बांध देते हैं, उन्होंने कहा कि हम सभी कलाकार साथी कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग चंडीगढ़ का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, जो उन्होंने ऐसा सौभाग्य हमें दिया। अंतरराष्ट्रीय हरियाणवी कलाकार डिंपल ने बताया कि वह भी फरीदाबाद की कलाकार है और पिछले 12 वर्षों से हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही हैं। उन्हें भी 20 देशों से आए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग चंडीगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय इंद्रा गांधी एयरपोट पर आमंत्रित किया गया है। जोकि वह आए हुए सभी अतिथियों का हरियाणा की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार माथे पर तिलक कर उनका स्वागत करें।
गुरुग्राम में 13 वर्षीय मासूम पर एक दंपति ने किया अत्याचार, जानिए यह दर्दनाक कहानी
20 देशों से लगभग 300 से अधिक अतिथि गण पधारे-
इसके लिए उन्होंने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का सुमन डांगी मैडम, दीपिका मैडम, रेणुका मैडम और ह्रदय कौशल के साथ समस्त कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की टीम और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी का भी धन्यवाद प्रकट किया। जो कि हरियाणा सरकार ने नरेंद्र उर्फ मोंटी शर्मा और डिंपल कलाकार को ऐसा सौभाग्य दिया। यहां पर 20 देशों से लगभग 300 से अधिक सम्मानित अतिथि गण भारत में पधारे हैं जिनको हरियाणा के गुरुग्राम शहर के द लीला होटल में एकत्रित किया गया है । जहां पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे और वहां पहुंचने पर फरीदाबाद के गाँव अनंगपुर के निवासी नरेंद्र उर्फ मोंटी शर्मा एवं दल द्वारा हरियाणा की आन बान शान हरियाणवी पगड़ी बांधकर सभी देश के सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।
फरीदाबाद में फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन