चोर को पकडने वाली पुलिस भी चोरी करती है। जी हां अपने बिलकुल ठीक सुना। जिस पुलिस के कंधे पर सुरक्षा व्यवस्था और चोरीयां कम करने की जिम्मेदारी है वो आज खुद चोरी करते पकडी गई।
मामला फरीदाबाद का है जहां बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने सेक्टर 30 पुलिस लाईन में छापा मार 50 बिजली चोर पुलिसवालों को पकडा। बिजली चोरी करने वालों में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं। विजलेंस टीम हैरत में तो तब पड गई जब उसने देखा कि यहां कुछ जगह तो बिना मीटर के ही डायरेक्ट बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। अनुमान के मुताबिक पुलिस विभाग हर महीने लाखों रुपये की बिजली चोरी कर रहा था।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।