प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला में सस्ती हवाई यात्रा की शुरुआत की। दिल्ली से शिमला रुट पर उडान की कीमत केवल 1920 रुपये रखी गई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि, हवाई चप्पल वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में बैठे।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले एयरलाइंस में राजा महाराजा ही सफर करते थे, उस समय एयरलाइंस में भी राजा महाराजा का फोटो लगा होता था। देश का गरीब हवाई चप्पल पहनता है, मैं चाहता था कि हवाई चप्पल वाला व्यक्ति हवाई जहाज में बैठे। आज वो बात सच हो रही है। मोदी ने कहा कि भारत में हवाई सेवा के विस्तार के लिए काफी अवसर है।
https://www.youtube.com/watch?v=3v4hrwro6fY