हरियाणा के फरीदाबाद से रुह कंपा देने वाली सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। तस्वीरों में दिख रहा है कि नशे में धुत दो युवकों की किसी समान को लेकर होटल संचालक से बहस हो रही है। इनमें से एक युवक होटल के ही काउंटर पर बियर की बोतल रखकर बीयर पी रहा है। देखते ही दखते इन युवकों को इस कदर गुस्सा हावी होता है कि वो होटल के काउंटर पलट देते हैं और उसमें लगा कांच भी होटल संचालक के मार देते हैं। इतने में दुसरा युवक बियर की बोतल सीधे संचालक के सर में दे मारता है। इस हमले से दुकानदार लहुलुहान हो जाता है।
दस्तक इंडिया की टीम ने इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कि और पीडित से भी बात की, देखें वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=HeMPPKFp5ts