फरीदाबाद, 29 अप्रैल। भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी ने शनिवार को सैक्टर-12 स्थित जिला न्यायालय परिसर में नवनिर्मित अतिरिक्त न्यायालय भवन का उद्घाटन किया। इस ज्यूडिशियल ब्लॉक के निर्माऩ में लगभग 33 करोड रुपये की लागत आई है। भवन में बेसमेंट सहित कुल सात मंजिलें हैं।
इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शिआवक्श जल वजीफदार, न्यायाधीश एवं भवन समिति हरियाणा के चेयरमैन सूर्याकान्त और उच्च न्यायालय के ही जज एवं फरीदाबाद सत्र मण्डल के प्रशासनिक न्यायाधीश राकेश कुमार जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण इस नव निर्मित न्यायालय भवन से न्यायिक प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह भवन किसी बहुराष्ट्रीय कम्पनी (एमएनसी) के कार्यालय भवन जैसा प्रतीत होता है। भवन के सभी तलों पर दिव्यांजनों के जाने के लिए रैम्प बनाना भी सराहनीय है। पहले न्यायालय भवनों में सुविधाओं का अभाव होता था। सन् 1990 के आस-पास वे दिल्ली में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करने के दौरान उस समय बनाए गए सैक्टर-12 के ही जिला न्यायालय भवन में आए थे परन्तु इतने समयान्तराल के बाद बने इस भवन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से दिव्यांगजनों के लिए न्यायालय भवन में रैम्प से जाने हेतु व्हील चेयर सुविधा और न्यायालय परिसर को वाई-फाई सुविधायुक्त करने के लिए भी कहा।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।