इन दिनों दिल्ली में गर्मी अपना कहर बरसा रही है। दिल्ली की इस गर्मी से न सिर्फ दिल्ली वाले बल्कि यहां आने वाले बॉलीवुड सितारों का भी बुरा हाल है।
https://www.youtube.com/watch?v=w-Yak6Wd4no
गुरुग्राम में एक प्रोडक्ट लांच के दौरान पहुंची अभिनेत्री श्रुति हसन गर्मी से काफी परेशान दिखीं। इस दौरान श्रुति ने बताया कि’दिल्ली कितना गर्म शहर है। आज 36 डिग्री है लेकिन ऐसा लग रहा है कि 100 डिग्री है। मैं चेन्नई में पली हूं और अब मुंबई में रहती हूं। वहां चिपचिप वाली गर्मी है लेकिन यहां इतनी गर्मी है ऐसा लग रहा है कि मैं ओवन में हूं। अपने आपको गर्मी से बचाने के लिए मैं खूब सारा पानी पी रही हूं और एसी से बाहर ही नही निकल रही।’
आपको बता दें कि श्रुति की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को ओपेनिंग तो ठंडी मिली लेकिन दर्शकों ने श्रुति के परफॉर्मेंस को खूब सराहा है।