सुबह का समय बेहद जरूरी होता है, लेकिन आपको अगर सुबह के समय अपने शरीर में ये लक्षण दिखाई दें, तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि ये खतरनाक बीमारी जल्द ही दस्तक देने वाली हैं। पुराने समय में हार्ट अटैक समस्या अमीरों या फिर 60 साल के उम्र वाले को लोगों को होती थी, लेकिन बदलते खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से अब छोटे बड़े सभी उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले दिखाई देते हैं। हार्ट अटैक आने से पहले दिखते हैं ये लक्षण तो आपको सचेत होने की जरूरत है।
सुबह ज्यादा पसीना आना-
जब हम एक सामान्य तापमान में सोते हैं, तो हमें थोड़े बहुत पसीने जरूर आते हैं जो की एक आम बात है, लेकिन वहीं सोते या फिर सुबह के समय हमें सामान्य तापमान में भी ज्यादा पसीने आए तो ये चिंता की बात है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए।
सीने की उल्टी तरफ दर्द होना–
अगर आपको सुबह के समय सीने के उल्टी तरफ दर्द महसूस हो तो इसे कभी भी इग्नोर ना करें। यह दर्द आपके हाथ, कंधे, जबड़े या कोहनी के पास भी हो सकता है। यह हार्ट अटैक आने का संकेत है आपको ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपना चेकअप कराना चाहिए।
यह भी पढ़ें- पेट और सीने में होती है जलन तो हो जाएं सावधान! ये बिमारी दें रही दस्तक
सांस लेने में दिक्कत-
सुबह के समय जब आपको सांस लेने में दिक्कत हो तो यह भी हार्ट अटैक आने का लक्षण है। दरअसल, जब खून की नसों में ब्लॉकेज हो जाती हैं, तो ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत आने लगती हैं, जिसकी वजह से सीने में भारीपन और दर्द महसूस होने लगता है।
यह भी पढ़ें- Morning Drink: सुबह खाली पेट पिएं धनिए का पानी, मिलेंगे ये गजब के फायदे