गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वालों को लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इस भीषण गर्मी में एक खास बस स्टॉपबनाया गया है। जिसमें बैठकर आपको पसीने से तरबतर नहीं होना पडेगा।
दरअसल एक एसी बनाने वाली एक कंपनी ने विज्ञापन का अनोखा तरीका अपनाया है। कंपनी ने एसी के विज्ञापन में एक बस स्टॉप को ही वातानुकूलित बना दिया है।
बताया जा रहा है कि लाजपत नगर रिंग रोड के बस स्टॉप को कंपनी ने पूरी तरह से वातानुकूलित बना दिया है। इस लिहाज से देखा जाए, तो लाजपत नगर का ये बस स्टैंड भारत का पहला वातानुकूलित बस स्टॉप बन गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=bnmFX7GesYQ