भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम अभी तक के सबसे बेहतरीन कप्तानों में लिया जाता है। धोनी ने आईपीएल के छह सीजन्स में कप्तान के तौर पर मैच खेले पर इस बार वो कप्तान नहीं है पर उन्हीं की टीम सबसे पहले आईपीएल के फाइनल मैच में पहुंची है।
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धमाके से पुणे ने मुंबई को हरा आईपीएल 2017 के पहली क्वॉलिफायर मैच के फाइनल में जगह बनाई। धोनी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो आईपीएल का सातवां फाइनल खेंलेगे। अभी आईपीएल का 10वां सीजन चल रहा है। 10 सीजन में 7 सीजन का फाइनल खेलना कैप्टन कूल के परफेक्शन का ही नतीजा है। 6 बार से धोनी बतौर कप्तान अपनी टीम को लेकर फाइनल में पहुंचे हैं। इस बार धोनी के पास कप्तानी नहीं है लेकिन वह जिस टीम में रहे उसी को सबसे पहले फाइनल में पहुंचने का मौका मिला है।
https://www.youtube.com/watch?v=UE0tFp3YY0I