गुरुग्राम की छात्राओं ने भी अपना स्कूल अपग्रेड कराने के लिए रेवाडी के गोठड़ा गांव की छात्राओं की राह पकड ली है। दिल्ली के पास गुरुग्राम के कादरपुर गांव की गरीब 170 छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं और स्कूल में ताला जड़ दिया है।
छात्राओं की मांग है कि उनके स्कूल को 10वीं से अपग्रेड कर बारहवीं तक किया जाए क्योंकि गुरुग्राम के इस कादरपुर गांव की छात्राओं को 12वीं क्लास में पढ़ने के लिए यहां से करीब 6 किलोमीटर दूर बादशाहपुर गांव में जाना पड़ता है और कईं समस्याओं से जूझना पड़ता है।
https://www.youtube.com/watch?v=nsvfMuazfYI