यूपी के मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली इलाके में शनिवार को मोरल पुलिसिंग के नाम पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली। जहां बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने सरेआम दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर बड़ी बेरहमी से पीटा।
यही नहीं, इन कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों के सरेआम कपड़े उतार दिए और दोनों युवकों को नंगा कर बेल्ट और लात-घूंसों से घंटों तक जमकर पिटाई करते रहे। इस दौरान दोनों युवक रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता बारी- बारी से दोनों युवकों को बेरहमी से पीटते रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=JFd7-A6I_t8
दोनों युवकों का कसूर बस इतना था कि ये दोनों अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए आए थे। बस फिर क्या था नैतिकता की दुहाई देने वाले ये कथित कार्यकर्ता इन दोनों युवकों पर टूट पड़े और इन्हें तब तक पीटते रहे जब तक ये लहूलुहान नहीं हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पीड़ितों और दो अन्य युवकों को थाने ले गई।
पुलिस ने भी इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर शांति भंग करने की धाराओं में चालान कर दिया। हालांकि, इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए कि आखिर पुलिस ने पिटाई का शिकार इन दोनों युवकों के खिलाफ भी क्यों धारा 151 की कार्रवाई की।