टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में 6 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इसी के साथ ही भारत, श्रीलंका का उन्हीं की धरती पर वनडे सीरीज में 5-0 से सफाया करने वाली पहली टीम बन गई है।
मैच के बाद मैदान पर टीम इंडिया की मस्ती देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज़ के रूप में गाड़ी तोहफे में मिली। जिसके बाद पूरी टीम ही उस गाड़ी पर सवार हो गई और मैदान के चक्कर लगाने लगी।
पूरी टीम गाड़ी पर थी, ट्रॉफी गाड़ी की छत पर थी और ड्राइवर बने थे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। पूरी टीम ने इस दौरान जमकर मस्ती की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे में 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
https://www.youtube.com/watch?v=fsG8cJUqLCM