मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। हालांकि आजकल एक्टर्स फिल्मों से होने वाले प्रॉफिट से ही अपनी फीस वसूल रहे है।
और अब आमिर खान भी अपनी अगली फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए आमिर की फीस जानकर उनके फैंस को भी हैरानी होगी।
खबर है कि आमिर खान अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए प्रॉफिट का 70 परसेंट हिस्सा लेने वाले हैं और बाकी बचा हुआ 30 परसेंट प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा लेंगे। अब ये बात काफी चौंकाने वाली है क्योंकि कोई भी प्रोड्यूसर अपनी फिल्म का इतना शेयर देने के लिए राजी नहीं होता है। शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान सभी अपनी अपनी फिल्मों से हुए प्रॉफिट का हिस्सा लेते हैं लेकिन किसी को भी आज तक 50 परसेंट से ज्यादा नहीं मिला।
वैसे तो आमिर की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा ही दमदार प्रदर्शन करती हैं। ‘दंगल’ भी 1700 करोड़ कमाई के साथ अब तक की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बनी है। वहीं ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर भी आमिर के फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मेन लीड में होंगे। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।