उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया था। इस स्क्वॉड ने पब्लिक प्लेस पर घूम रहे कई कपल्स को अपना निशाना बनाया था। जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी। लेकिन इस बार यूपी पुलिस नहीं बल्कि कर्नाटक पुलिस मोरल पुलिसिंग करती नजर आई है।
https://www.youtube.com/watch?v=U9cSkyxKXEo
दरअसल बेंगलुरु के एक पीवीआर थिएटर में एक शख्स मुवी देखने गया था लेकिन उसने शायद ही सोचा होगा कि अपनी टी-शर्ट की वजह से उसे मुसीबत उठानी पड़ेगी। पीवीआर में मौजूद एक व्यक्ति ने पीड़ित शख्स की टी-शर्ट पर लिखे गए कथित आपत्तिजनक कोट्स का विरोध किया।
सिर्फ इतना ही नहीं आरोपी व्यक्ति ने मोरल पुलिसिंग के लिए कुछ पुलिस वालों को भी बुला लिया जो पीड़ित की टी-शर्ट पर लिखे कंटेंट को लेकर उसे लताड़ने लगे। पीड़ित शख्स को कहा गया कि वह मॉल के बाहर जाए और कोई दूसरी टी-शर्ट पहनकर आए।