उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। हादसा बीती रात क़रीब एक बजे हुआ। जब यूपी रोडवेज की बस एक ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई।
बस में यात्री आग में बुरी तरह झुलस गए। जिससे 22 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई। आग लगने के क़रीब डेढ़ घंटे बाद मौक़े पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर क़ाबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह ख़ाक हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि बस के 22 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 15 घायल हैं। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के मुताबिक कुछ शव इतने जले हुए हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।