बर्मिंघम में रविवार को खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया। चैम्पियंस ट्रॉफी में ये भारत की अबतक की सबसे बड़ी जीत है। मैच में टीम इंडिया पूरे वक्त पाकिस्तान पर हावी दिखी।
https://www.youtube.com/watch?v=n9CzkYVDOk4
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 164 रन पर ही सिमट गई। भारत ने 2009 से आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाक के खिलाफ नहीं हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। वनडे में भारत की 460वीं जीत है। आईए अब आपको बताते हैं कि किन पांच वजहों से भारत से पाकिस्तान हारा।
1) टीम इंडिया की बैटिंग
2) आखिरी 5 ओवर में इंडिया का परफॉर्मेंस
3) पंड्या का परफॉर्मेंस
4) पाकिस्तान की फील्डिंग
5) इंडिया की बॉलिंग
भारत का अगला मुक़ाबला 8 जून को श्रीलंका से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।