दिल्ली के पास साइबर सिटी गुरुग्राम में 9 महीने की मासूम की हत्या के बाद माँ से किए गए गैंगरेप को एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि गुरुग्राम फिर से शर्मसार हो गया। अब गुडगांव को साईबर सिटी कहें या फिर रेप सिटी ! आज के हालात देखकर इन दोनों शब्दो में कोई अंतर नजर नहीं आता। एक केस को पुलिस ठीक तरह से सुलझा भी नहीं पाई कि फिर से एक घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया गया।
दरअसल घटना साइबर सिटी गुरुग्राम के राजेन्द्रा पार्क थाना इलाके की है। जहां एक विधवा मां और उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप कर एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है।
महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि करीब 25 दिन पहले आशीष नाम का युवक उसे मार्किट में मिला था। मुलाकात के अगले ही दिन युवक महिला के घर आ पहुंचा। घर में कोई नहीं होने का मौका पाकर आरोपी ने महिला के साथ रेप किया और उसका मोबाइल में वीडियो बना लिया। जिससे ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप करता रहा। पीडित महिला के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=mx5rPftPktE