भारतीय टीम के प्रमुख कोच के चयन पर सस्पेंस फिलहाल खत्म हो गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सलाहकार समिति (सीएसी) के अध्यक्ष विनोद राय ने सोमवार को घोषणा की कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुंबले टीम के कोच बने रहेंगे। सीएसी का कहना है कि टीम के प्रमुख कोच को चुने जाने के लिए उन्हें थोड़ा और समय चाहिए, इसलिए कुंबले का अभी कोच बने रहना ही ठीक होगा। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन एक दिवसीय मैच खेलने हैं। इसके लिए टीम इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी।
बता दें कि समिति के सदस्य सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने लंदन में मीटिंग की और अपना फैसला सुनाया। ये पहले से ही माना जा रहा था कि समिति कुंबले को हटाए जाने के पक्ष में नहीं है। वहीं विराट कोहली ने सीएससी के सदस्यों से मुलाकात करके कहा था कि वे रवि शास्त्री को कोच के रूप में चाहते हैं। पूर्व टेस्ट ओपनर वीरेंद्र सहवाग सहित 6 देश-विदेश के 6 खिलाड़ी टीम इंडिया का कोच बनने के लिए आवेदन दिया है।
कुंबले से पहले रवि शास्त्री टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े हुए थे। हालांकि, बीसीसीआई यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि कप्तान कोच नियुक्ति के संबंध में अपनी राय रख सकते हैं, मगर उनके पास कोच चुनने का अधिकार नहीं है। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के अनुसार जो भी भारतीय टीम का कोच बनेगा, वो 2019 विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ बना रहेगा।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।